Description
रत्न शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति निर्णय लेने में काफी संकोच में रहते हैं अगर वह पाइराइट का इस्तेमाल करें तो उनके निर्णय लेने की क्षमता पहले से मजबूत हो जाती है। इसका इस्तेमाल व्यक्ति के अंदर साहस लेकर आता है।पाइराइट का इस्तेमाल व्यक्ति को समृद्धि और धन की ओर सफलता के मार्ग पर ले जाएगा। इसके लिए बस आपके घर में एक पाइराइट होना जरूरी है। आप इसे वहां रख सकते हैं जहां आप अपना धन रखते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को व्यापार में हानि हो रही है तो वह पाइराइट को अपने ऑफिस में रख सकते हैं। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और आपके व्यापार को बढ़ाने में काफी मदद करेंगा। इसके इस्तेमाल से आपको जल्द ही अपना कारोबार पर असर दिखाई देने लगेगा। लेकिन, ध्यान रखें की ऑफिस में गोल्डन रंग का पाइराइट ही रखें। इसी ऐसी जगह पर रखें जहां आप अपनी मीटिंग रखते हैं।
अगर किसी व्यक्ति पर काफी कर्जा हो गया है तो उन्हें भी गोल्डन पाइराइट का इस्तेमाल करना चाहिए। गोल्डन पाइराइट का इस्तेमाल से व्यक्ति को धीरे धीरे कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। इसके लिए आपको अपने घर में जहां कोई इसे देख न पाए ऐसी जगह पर रखना होगा।