Sale!

त्रिशक्ति गुंजा माला

Original price was: ₹1,100.00.Current price is: ₹580.00.

Description

इस माला में तीनों गुंजा समान भाव में मौजूद है अर्थात तीनों गुंजा का कार्य यह एक माला करती है

 

लाल गुंजा माला 

 

गुंजा बहुत ही चमत्‍कारी बीज है। लाल गुंजा का इस्‍तेमाल धन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए होता है। मां लक्ष्‍मी को प्रीय गुंजा के बीज मां की पूजा के दौरान उनको चढ़ाना बहुत ही फलदायक माना जाता है। जो भी गुंजा बीज के साथ या उसकी माला के साथ मां लक्ष्‍मी की पूजा करता है वह निश्‍चित ही कुछ ही समय में अपने जीवन में सकारात्‍मक परिवर्तन देखता है।

 

लाल गुंजा माला के लाभ

 

यह धारण करने वाले व्‍यक्ति को बुरी नजर और काले जादू से बचाता है।

यदि किसी को अपने साथ कुछ गलत होने का आभास होता हो तथा हमेशा नकारात्‍मक ख्‍याल आते हो तो इस माला को अवश्‍य धारण करना चाहिए।

यह मनुष्‍य के मन से भय को दूर कर देती है जिससे वह किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार रहते हैं, और अंतत: सफल होते हैं।

गुंजा माला धारण करने से भाग्‍य में वृद्ध‍ि होती है।

कार्य क्षेत्र में मान सम्‍मान की प्राप्‍ति के लिए भी इसे धारण करने की सलाह दी जाती है।

 

 


सिद्ध काली गुंजा माला

 

सिद्ध काली गुंजा की माला पहनने से समस्त प्रकार के नजर दोषों से बचा जा सकता है। इसे माला, ब्रेसलेट के रूप में पहनना जा सकता है और इससे कड़ी से कड़ी नजर भी दूर हो जाती है।

इससे समस्त प्रकार का वशीकरण होता है। यदि काली गुंजा की माला पहनकर शत्रु के सामने जाया जाए और उससे बात की जाए तो वह आपके वश में हो जाएगा और शत्रुता समाप्त करके आपके प्रभाव में रहेगा।

यदि कोई स्त्री या पुरुष अपने पति या पत्नी से अपने कहे अनुसार काम करवाना चाहता है तो सिद्ध काली गुंजा के पांच दाने एक मिट्टी के दीपक में डालें और उसमें शहद भरकर किसी निर्जन स्थान पर रख दें।

जिस व्यक्ति को वश में करना चाहते हैं उसके रूमाल अथवा किसी कपड़े में सिद्ध काली गुंजा के दाने बांधकर रख दें। उस व्यक्ति पर प्रभाव होने लगेगा।

 

 

 


सफेद गुंजा की माला

 

 

 

सफेद गुंजा माला के लाभ

सफेद गुंजा माला धारण करना अपने आप में बहुत लाभकारी है, यह मस्‍तिष्‍क को शांत रखने और एकाग्रचित्‍त करने का काम करती है।

इसको धारण करने वाले लोग सकारात्‍मक सोच रखते हैं और अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।

इसके अलावा सफेद गुंजा माला को धारण करने से धन की प्राप्‍ति भी होती है। धन आगमन के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं और धन से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं।